रविवार, अप्रैल 06 2025 | 07:43:08 AM
Breaking News
Home / बाजार / Adani को एक और झटका ! Moody’s ने अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों के क्रेडिट आउटलुक को किया डाउनग्रेड
Good news for Adani Group, Sri Lanka approves group's investment

Adani को एक और झटका ! Moody’s ने अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों के क्रेडिट आउटलुक को किया डाउनग्रेड

Jaipur. उद्योगपति गौतम अदाणी (Industrialist Gautam Adani) के अगुवाई वाली अदाणी ग्रुप (Adani group) की परेशानियां बढ़ती जा रही है। रेटिंग एजेंसी Moody’s (rating agency moodys) ने बाजार मूल्यांकन (market valuation) में भारी गिरावट के बाद अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों के क्रेडिट आउटलुक को डाउनग्रेड कर स्टेबल (stable) से नेगेटिव (negative) कर दिया है। Moody’s ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अदाणी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप, अदाणी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (Adani Electricity Mumbai Limited) के लिए रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से नेगेटिव में बदल दिया गया है।

कंपनियों के बाजार इक्विटी मूल्यों में महत्वपूर्ण और तेजी से गिरावट रेटिंग कार्रवाई

उसने कहा, “ये रेटिंग कार्रवाई अदाणी ग्रुप की कंपनियों के बाजार इक्विटी मूल्यों में महत्वपूर्ण और तेजी से गिरावट को ध्यान में रख कर की गई है।” इससे पहले मूडीज इंवेस्टर सर्विस ने मंगलवार को जारी बयान में कहा था कि अदाणी ग्रुप को लोन देने के मामले में सरकार बैंक प्राइवेट बैंकों से कहीं आगे हैं लेकिन ज्यादातर बैंकों के कुल लोन वितरण में ग्रुप की हिस्सेदारी एक प्रतिशत से भी कम है। इस संदर्भ में मूडीज ने कहा था, ‘बैंकों का जोखिम बढ़ सकता है अगर अदाणी समूह बैंकों से लिए गए कर्ज पर अधिक निर्भर हो जाता है।’

Check Also

IDFC First Bank unveils AI-powered interactive avatar of brand ambassador Amitabh Bachchan

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन का एआई-पॉवर्ड इंटरैक्टिव अवतार किया पेश

नई दिल्ली। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने देश के सबसे प्रसिद्ध और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *