शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:28:19 PM
Breaking News
Home / रीजनल / टाइड ने उदयपुर में एमएसएमई को सशक्त बनाने के लिए खर्च प्रबंधन के लिए बिजनेस अकाउंट लॉन्च
Tide launches Business Account for expense management to empower MSMEs in Udaipur

टाइड ने उदयपुर में एमएसएमई को सशक्त बनाने के लिए खर्च प्रबंधन के लिए बिजनेस अकाउंट लॉन्च

उदयपुर. एमएसएमई के विकास की बाधाओं को दूर करने और पूरे उदयपुर में एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए, यूके के प्रमुख एसएमई-केंद्रित व्यावसायिक वित्तीय मंच टाइड ने टाइड ऐप (tide app) के लॉन्च की घोषणा की। यह फिनटेक का लक्ष्य इस क्षेत्र में 42,000 से अधिक एमएसएमई को समय और पैसा बचाने और उनकी विविध जरूरतों को पूरा करने में मदद करना है।

भारत में 6.4 करोड़ से अधिक एमएसएमई

भारत में 6.4 करोड़ से अधिक एमएसएमई हैं, जो देश की जीडीपी में करीब 30% का योगदान करते हैं। एमएसएमई मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट 2021-22 के अनुसार, राजस्थान में 26.87 लाख उद्यमों के साथ देश में एमएसएमई की नौवीं सबसे बड़ी संख्या है। राज्य के भीतर, उदयपुर में समग्र एमएसएमई आधार का 2 प्रतिशत हिस्सा शामिल है। टाइड के सीईओ डॉ. ओलिवर प्रिल (Tide CEO Dr. Oliver Prill) ने कहा, “टाइड के पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार भारत में इस उत्पाद को लॉन्च करते हुए हमें खुशी हो रही है। भारत के 6.4 करोड़ एसएमई इसकी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जो महत्वपूर्ण सेवाएं, नौकरियां और विकास प्रदान करते हैं। भारत में छोटे व्यवसायों के अप्रयुक्त खंड को औपचारिक रूप से शामिल नहीं किया गया है। टाइड में हम औपचारिक अर्थव्यवस्था में एक बड़े बाजार खंड को शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *