नई दिल्ली : ओप्पो इंडिया (Oppo India) और सीएससी एकेडमी ने ग्रामीण एवं अर्द्धशहरी महिलाओं को साईबर संगिनी कार्यक्रम द्वारा सशक्त बनाने के लिए गठबंधन किया है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय का सहयोग प्राप्त है। इस अभियान के अंतर्गत 10,000 महिलाओं को साईबर सुरक्षा और साईबर वैलनेस में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य उन्हें सर्टिफाईड साईबर सिक्योरिटी एम्बेसडर्स बनने के लिए जरूरी कौशल व ज्ञान प्रदान करना है। 45 दिनों का कोर्स पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को एनआईईएलआईटी की ओर से एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जो उन्हें आजीविका और रोजगार के अवसर प्राप्त करने में मदद करेगा।
डिजिटल अर्थव्यवस्था में ज्यादा जन सहभागिता
इस गठबंधन के बारे में विवेक वशिष्ठ, वाईस प्रेसिडेंट, पब्लिक अफेयर्स, ओप्पो इंडिया ने कहा, ‘‘जहाँ भारत ट्रिलियन-डॉलर डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है, वहीं ओप्पो सीएससी एकेडमी के साथ गठबंधन में एक अभियान चला रहा है, जो न केवल हर उम्र के यूज़र्स को ऑनलाईन जोखिमों और सुरक्षा उपायों के बारे में शिक्षित करता है, बल्कि साईबर हाईज़ीन को भी बढ़ावा देता है। यह अभियान नागरिकों की साईबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है ताकि डिजिटल अर्थव्यवस्था में ज्यादा जन सहभागिता संभव हो सके। यह डिजिटल परिवर्तन लाकर समावेशी सामाजिक और आर्थिक वृद्धि के माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्देश्य को पूरा करने की ओर एक कदम भी है।’’