नई दिल्ली. एमेज़ॉन इंडिया (Amazon India) ने भारत में अपने परिवहन नेटवर्क का विस्तार करने और ग्राहकों को ज्यादा तेज डिलीवरी प्रदान करने के लिए एमेज़ॉन एयर (amazon air) का लॉन्च करने की घोषणा की है। एमेज़ॉन क्विकजेट कार्गो एयरलाईंस प्राईवेट लिमिटेड (Amazon Quikjet Cargo Airlines Private Limited) द्वारा संचालित बोईंग 737-800 एयरक्राफ्ट की संपूर्ण कार्गो क्षमता का उपयोग करेगा। इस नए एमेज़ॉन-ब्रांडेड एयरक्राफ्ट के इंडक्शन समारोह में कल्वाकुंतला तारक रामा राव, मुनिसिपल प्रशासन एवं शहरी विकास मंत्री, उद्योग एवं कॉमर्स, और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी, तेलंगाना मौजूद थे। इस अवसर पर एमेज़ॉन की सीनियर लीडरशिप में अखिल सक्सेना, वाईस प्रेसिडेंट, कस्टमर फुलफिलमेंट (एपैक, मेना एवं लातम) और वर्ल्डवाईड कस्टमर सर्विस, तथा साराह रोड्स, वाईस प्रेसिडेंट, एमेज़ॉन ग्लोबल एयर, हैदराबाद भी उपस्थित थे।
भारत में 1.1 मिलियन से ज्यादा सैलर्स को सपोर्ट मिलेगी
अखिल सक्सेना, वाईस प्रेसिडेंट – कस्टमर फुलफिलमेंट (एपैक, मेना एवं लातम) और वर्ल्डवाईड कस्टमर सर्विस एमेज़ॉन (Worldwide Customer Service Amazon) ने कहा, ‘‘एमेज़ॉन एयर एक महत्वपूर्ण समय में भारत में प्रवेश कर रहा है। पिछले कुछ सालों में हमने देश में अपने फुलफिलमेंट, ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए कई सकारात्मक कदम उठाए हैं। एमेज़ॉन एयर में हमारा निवेश भारत में हमारे ग्राहकों के लिए डिलीवरी के अनुभव में सुधार लाएगा। साथ ही इस लॉन्च द्वारा भारत में 1.1 मिलियन से ज्यादा सैलर्स को सपोर्ट मिलेगी तथा ट्रांसपोर्टेशन एवं एविएशन जैसे एंसिलरी व्यवसायों का विकास होगा। यह हमारे ग्राहकों और सैलर्स के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और एविएशन उद्योग में एक बड़ी पहल है। हम लॉजिस्टिक्स के भविष्य में परिवर्तन लाने के अपने ग्लोबल मिशन में इस बड़ी उपलब्धि के लिए बहुत खुश हैं।’’