शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 07:56:11 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एमेज़ॉन एयर ने भारत में ग्राहकों को ज्यादा तेज डिलीवरी प्रदान करने के लिए उड़ानों का रास्ता अपनाया
Amazon Air turns to flights to offer faster deliveries to customers in India

एमेज़ॉन एयर ने भारत में ग्राहकों को ज्यादा तेज डिलीवरी प्रदान करने के लिए उड़ानों का रास्ता अपनाया

नई दिल्ली. एमेज़ॉन इंडिया (Amazon India) ने भारत में अपने परिवहन नेटवर्क का विस्तार करने और ग्राहकों को ज्यादा तेज डिलीवरी प्रदान करने के लिए एमेज़ॉन एयर (amazon air) का लॉन्च करने की घोषणा की है। एमेज़ॉन क्विकजेट कार्गो एयरलाईंस प्राईवेट लिमिटेड (Amazon Quikjet Cargo Airlines Private Limited) द्वारा संचालित बोईंग 737-800 एयरक्राफ्ट की संपूर्ण कार्गो क्षमता का उपयोग करेगा। इस नए एमेज़ॉन-ब्रांडेड एयरक्राफ्ट के इंडक्शन समारोह में कल्वाकुंतला तारक रामा राव, मुनिसिपल प्रशासन एवं शहरी विकास मंत्री, उद्योग एवं कॉमर्स, और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी, तेलंगाना मौजूद थे। इस अवसर पर एमेज़ॉन की सीनियर लीडरशिप में अखिल सक्सेना, वाईस प्रेसिडेंट, कस्टमर फुलफिलमेंट (एपैक, मेना एवं लातम) और वर्ल्डवाईड कस्टमर सर्विस, तथा साराह रोड्स, वाईस प्रेसिडेंट, एमेज़ॉन ग्लोबल एयर, हैदराबाद भी उपस्थित थे।

भारत में 1.1 मिलियन से ज्यादा सैलर्स को सपोर्ट मिलेगी

अखिल सक्सेना, वाईस प्रेसिडेंट – कस्टमर फुलफिलमेंट (एपैक, मेना एवं लातम) और वर्ल्डवाईड कस्टमर सर्विस एमेज़ॉन (Worldwide Customer Service Amazon) ने कहा, ‘‘एमेज़ॉन एयर एक महत्वपूर्ण समय में भारत में प्रवेश कर रहा है। पिछले कुछ सालों में हमने देश में अपने फुलफिलमेंट, ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए कई सकारात्मक कदम उठाए हैं। एमेज़ॉन एयर में हमारा निवेश भारत में हमारे ग्राहकों के लिए डिलीवरी के अनुभव में सुधार लाएगा। साथ ही इस लॉन्च द्वारा भारत में 1.1 मिलियन से ज्यादा सैलर्स को सपोर्ट मिलेगी तथा ट्रांसपोर्टेशन एवं एविएशन जैसे एंसिलरी व्यवसायों का विकास होगा। यह हमारे ग्राहकों और सैलर्स के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और एविएशन उद्योग में एक बड़ी पहल है। हम लॉजिस्टिक्स के भविष्य में परिवर्तन लाने के अपने ग्लोबल मिशन में इस बड़ी उपलब्धि के लिए बहुत खुश हैं।’’

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *