शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 06:28:19 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / आरोपों से अदाणी को चपत, समूह का बाजार पूंजीकरण 85,761 करोड़ रुपये घट गया
Good news for Adani Group, Sri Lanka approves group's investment

आरोपों से अदाणी को चपत, समूह का बाजार पूंजीकरण 85,761 करोड़ रुपये घट गया

Jaipur. अमेरिका की फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (American firm Hindenburg Research) द्वारा अदाणी समूह (adani group) पर बाजार में हेरफेर करने और वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए जाने के बाद समूह की सूचीबद्ध फर्मों के शेयरों में आज तेज गिरावट दर्ज की गई। इससे समूह बाजार पूंजीकरण 85,761 करोड़ रुपये घट गया। हालांकि अदाणी समूह (adani group) ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उसने कहा कि आरोप बिना किसी साक्ष्य के लगाए गए हैं और इस तरह की बातों को देश की अदालतें पहले ही खारिज कर चुकी हैं।

अदाणी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ रुपये का FPO

ये आरोप ऐसे समय में लगाए गए हैं जब दो दिन बाद यानी शुक्रवार को अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का 20,000 करोड़ रुपये का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) आने वाला है। एंकर निवेशकों के लिए इसे बुधवार को खोला गया और अग्रणी वित्तीय संस्थानों की ओर से 6,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर आवंटन के लिए 9,000 करोड़ रुपये की बोलियां आई हैं। हिंडनबर्ग ने कहा कि अपनी जांच के बाद वह अदाणी समूह के शेयरों को बेच रही है, लेकिन उसने लोगों को सलाह दी है कि वे अपने जोखिम पर इस रिपोर्ट का उपयोग करें।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *