शनिवार, नवंबर 23 2024 | 02:19:41 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / हिंदवेयर के ट्रूफ्लो ने पीटीएमटी फॉसेट्स और एक्सेसरीज में रखा कदम, दूसरे अत्याधुनिक कारखाने से कमर्शियल प्रोडक्शन किया शुरू
Hindware's Truflo forays into PTMT faucets and accessories, starts commercial production from second state-of-the-art factory

हिंदवेयर के ट्रूफ्लो ने पीटीएमटी फॉसेट्स और एक्सेसरीज में रखा कदम, दूसरे अत्याधुनिक कारखाने से कमर्शियल प्रोडक्शन किया शुरू

अपनी दूसरी उत्पादन इकाई के साथ ट्रूफ्लो ने उत्पादन क्षमता 30,000 टन से बढ़ाकर 48,000 टन की, भारत में प्लंबिंग सॉल्यूशन्स की रिटेल शार्कबाइट रेंज के लिए रिलायंस वर्ल्डवाइड कॉरपोरेशन (आरडब्ल्यूसी) के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा

Jaipur. भारत में सबसे तेजी से बढ़ते प्लास्टिक पाइप और फिटिंग ब्रांड, ट्रूफ्लो बाय हिंदवेयर (Hindware’s Truflo forays) ने बाथ फिटिंग रेंज के नए सेगमेंट में अपने विस्तार की घोषणा की है, जिसमें पीटीएमटी फासेट्स, फ्लश टैंक, सीट कवरिंग व अन्य एक्सेसरीज शामिल हैं। विभिन्न ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ट्रूफ्लो ने पीटीएमटी फॉसेट्स के लिए 14 डिजाइन वेरिएंट और 6 फ्लश टैंक वेरिएंट पेश किए हैं। नई बाथ फिटिंग रेंज 100% फूड-ग्रेड मैटीरियल से निर्मित है और उम्दा टिकाऊपन तथा बेहतर परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए उन्नत इंजीनियर थर्मोप्लास्टिक पॉलिमर से लैस है। यह सिल्वर आयन नैनो टेक्नोलॉजी संचालित एंटी-बैक्टीरियल ट्रीटमेंट से सुसज्जित है जो स्वच्छ एवं सुरक्षित पानी सुनिश्चित करने वाले माइक्रोबियल ग्रोथ के प्रतिरोध को बनाने में मदद करता है।

टियर 2 और टियर 3 शहरों में पीटीएमटी केटेगरी में तेजी से फैल रही

केवल कुछ ही आर्गनाइज्ड प्लेयर्स के साथ, टियर 2 और टियर 3 शहरों में पीटीएमटी केटेगरी में तेजी से फैल रही है और इसके बढ़ने की उम्मीद है। तीव्र शहरीकरण, एकल परिवारों की संख्या में वृद्धि, बुनियादी ढांचे के
विकास पर सरकारी फोकस और आवासीय निर्माण में निजी व सार्वजनिक निवेश में वृद्धि आदि के चलते बाजार की ग्रोथ जारी रहेंगे। ट्रूफ्लो ने इसनापुर, हैदराबाद में अपनी  दूसरी निर्माण फैसिलिटी से व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया है। इस कारखाने ने मौजूदा उत्पाद श्रृंखला के निर्माण के लिए उत्पादन क्षमता को 30,000 टन से बढ़ाकर 48,000 टन कर दिया है, जिससे नई उत्पाद श्रेणियों को जोड़ने में मदद मिली है।

 विशेष रणनीतिक साझेदारी की भी घोषणा

कंपनी ने रिलायंस वर्ल्डवाइड कॉरपोरेशन (आरडब्ल्यूसी) के साथ एक विशेष रणनीतिक साझेदारी की भी घोषणा की है, जो शार्कबाइट के समग्र पाइप प्लंबिंग सॉल्यूशन्स बेचने और बाजार में लाने के लिए प्रीमियम हाउसिंग और प्रोजेक्ट सेगमेंट पर केंद्रित है। आरडब्ल्यूसी यूरोप, उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में प्लंबिंग तथा हीटिंग एक्सेसरीज की एक लीडिंग कंपनी है। यह साझेदारी भारत में प्लास्टिक पाइप और फिटिंग सेगमेंट में देश के अग्रणी ब्रांडों में से एक बनने की ट्रूफ्लो की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की दिशा में एक और कदम है।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *