मुंबई. एसवीपी ग्लोबल टेक्सटाइल्स लिमिटेड (SVP Global Textiles Limited) ने दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन से 301.81 करोड़ रुपए की कुल आय दर्ज की है, जो सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 294.10 रुपए की कुल आय से तिमाही-दर-तिमाही 2.62: अधिक है। कंपनी के सीईओ मेजर जनरल ओपी गुलिया एसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त) ने कहा कच्चे माल की उच्च कीमतों के बावजूद, कंपनी परिचालन और वित्तीय दक्षताओं में सुधार करके तिमाही के दौरान घाटे को कम करने में सक्षम रही, जिसके परिणाम स्वरूप दिसंबर तिमाही में एबिटा मार्जिन में 25.12: का पर्याप्त सुधार हुआ।
