शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 03:23:30 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / सैमसंग ने गैलेक्सी ए14 5जी और गैलेक्सी ए23 5जी लॉन्च किया
Samsung launches Galaxy A14 5G and Galaxy A23 5G

सैमसंग ने गैलेक्सी ए14 5जी और गैलेक्सी ए23 5जी लॉन्च किया

गुड़गाँव. सैमसंग ने गैलेक्सी ए14 5जी (Galaxy smartmobile A14 5G) और गैलेक्सी ए23 5जी (Galaxy smartmobile A23 5G) के लॉन्च की घोषणा की। लोकप्रिय गैलेक्सी ए सीरीज़ में ये नए स्मार्टफोन किफायती मूल्य में गैलेक्सी के अत्याधुनिक इनोवेशंस का एक संपूर्ण पैकेज प्रदान करेंगे। सैमसंग इंडिया में सीनियर डायरेक्टर, मोबाईल बिज़नेस, आदित्य बब्बर ने कहा, ‘‘सैमसंग भारत में 5जी डिवाईसेज़ के अपने सबसे विशाल पोर्टफोलियो के साथ 5जी एडॉप्शन में तेजी ला रहा है। गैलेक्सी ए14 5जी और ए23 5जी के लॉन्च के साथ सैमसंग अब देश में 5जी डिवाईसेज़ का सबसे विशाल वितरण करेगा।’’

6.6’’ की एफएचडी+ स्क्रीन के साथ गैलेक्सी ए23 5जी

गैलेक्सी ए14 5जी तीन नए रंगों – डार्क रेड, लाईट ग्रीन, और ब्लैक में आएगा। गैलेक्सी ए23 5जी तीन आकर्षक रंगों – सिल्वर, ऑरेंज और लाईट ब्लू में आएगा। गैलेक्सी ए14 5जी में स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए 6.6’’ का एचडी+ डिस्प्ले और 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट है। 6.6’’ की एफएचडी+ स्क्रीन के साथ गैलेक्सी ए23 5जी कंटेंट देखने का आकर्षक अनुभव प्रदान करता है। गैलेक्सी ए23 5जी में 120 हर्ट्स का रिफ्रेश रेट स्मूथ स्क्रॉलिंग और
फ्लुड स्क्रीन ट्रांज़िशन संभव बनाता है, जिससे ग्राहकों को स्क्रीन पर बिल्कुल जीवंत अनुभव प्राप्त होता है।

गैलेक्सी ए23 5जी ओआईएस के साथ

गैलेक्सी ए23 5जी में 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा (Galaxy smartmobile A23 5G camera) सेटअप और अल्ट्रा-वाईड, डेप्थ एवं मैक्रो लेंस हैं, जो बहुत ही विस्तृत और क्रिस्प फोटो एवं वीडियो शूट करते हैं। गैलेक्सी ए23 5जी ओआईएस के साथ आता है, जिसके द्वारा यूज़र्स शेक और ब्लर के बिना बहुत ही ब्राईट फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं। गैलेक्सी ए14 5जी में हाई क्वालिटी के शॉट्स के लिए डेप्थ और मैक्रो लैंस के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल लैंस रियर कैमरा सेट-अप और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

3.5 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट्स

गैलेक्सी ए23 5जी में नॉक्स सिक्योरिटी सूट है, जो चिप लेवल पर बनाया गया है। यह 3.5 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट्स के साथ आपके डेटा को सुरक्षित रखता है। इसके साथ साल सालों तक सिक्योरिटी अपडेट और दो बार ऑपरेटिंग सिस्टम के अपग्रेड्स मिलते हैं। इसलिए यह भविष्य का स्मार्टफोन है। गैलेक्सी ए14 5जी और गैलेक्सी ए23 5जी में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है, जो दो दिनों तक चलती है। गैलेक्सी ए23 5जी 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें एडैप्टिव पॉवर-सेविंग मोड है, जो आपके उपयोग के अनुरूप ढलकर स्मार्टफोन को पॉवर सेविंग मोड में ले जाता है।

Check Also

OPPO India introduces Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition to make this festive season special

OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन

नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *