शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 11:53:40 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / माईग्लैम ने ब्रांड एम्बेसडर श्रद्धा कपूर के साथ पहली सीरम इन्फ्यूज़्ड ‘सुपर सीरम’ फेस मेकअप रेंज पेश की
MyGlam introduces the first serum infused 'Super Serum' face makeup range with brand ambassador Shraddha Kapoor

माईग्लैम ने ब्रांड एम्बेसडर श्रद्धा कपूर के साथ पहली सीरम इन्फ्यूज़्ड ‘सुपर सीरम’ फेस मेकअप रेंज पेश की

नई दिल्ली. माईग्लैम (myglam) ने बहुआयामी ‘सुपर वीमैन’ के लिए अब तक की माईग्लैम की पहली सीरम-इन्फ्यूज़्ड मेकअप रेंज – सुपर सीरम मेकअप रेंज (Serum-Infused Makeup Range – Super Serum Makeup Range) लॉन्च की है। यह रेंज बहुत दिलचस्प तरीके से नए युग के आधुनिक फॉर्मेट टीवीसी में लॉन्च की गई है, जिसमें ब्रांड एम्बेसडर और इन्वेस्टर, श्रृद्धा कपूर (shradha kapoor) इस रेंज के सुपर फीचर्स का प्रदर्शन कर रही हैं। हायलुरोनिक एसिड जैसे तत्वों के साथ नई रेंज के उत्पाद सर्वश्रेष्ठ मेकअप और स्किन-फ्रेंडली सीरम के गुणों से युक्त हैं।

क्रुयल्टी-फ्री सुपर सीरम फेस मेकअप रेंज

इस वेगन और क्रुयल्टी-फ्री सुपर सीरम फेस मेकअप रेंज में बीबी क्रीम, कंपैक्ट, कंसीलर और फाउंडेशन है। इसके हर उत्पाद में हायलुरोनिक एसिड की शक्ति है, जो पानी में 1000 गुना वजन धारण करता है, ताकि त्वचा में नमी बनी रहे और उसका लचीलापन व कसाव बना रहे, साथ ही एंटीऑक्सीडैंट त्वचा को होने वाली क्षति से बचाते हैं। ब्रांड के रंग बोल्ड और ब्यूटीफुल गोल्ड में पैक की गई सुपर सीरम फेस मेकअप रेंज हमेशा साथ रखने के लिए है।

आकर्षक दिखने के साथ त्वचा के फायदे भी

इस लॉन्च के बारे में सुखलीन अनेजा, सीईओ, ब्यूटी एवं एफएमसीजी ब्रांड्स, द गुड ग्लैम ग्रुप ने कहा, ‘‘हम अपनी ब्रांड एम्बेसडर, श्रृद्धा कपूर के टीवीसी के साथ अपने पहले सीरम-इन्फ्यूज़्ड फेस मेक-अप रेंज के लॉन्च की घोषणा करके बहुत उत्साहित हैं। यह टीवीसी आज की सुपर वीमैन की जरूरतों को दिखाता है, जो सदैव व्यस्त रहती हैं, लेकिन उन्हें अपना पुराना मेकअप त्यागकर एक बहुआयामी उत्पाद आजमाने की जरूरत है, जो उन्हें ऐसा मेकअप प्रदान करे, जिससे उन्हें आकर्षक दिखने के साथ त्वचा के फायदे भी मिलें। साथ ही यह रेंज आपकी त्वचा को पूरा दिन नम बनाए रखने के लिए डिज़ाईन की गई है।’’

Check Also

'Vantara' saved three African elephants on Diwali

दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी

चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाए गए अफ्रीकी हाथी, अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *