भोपाल. मध्य प्रदेश में पहला ग्रीन समिट (Green Summit Madhya Pradesh) का आयोजन किया गया जिसमें टिकाऊ ऊर्जा एवं स्वच्छ वायु के जरिये हरित भविष्य का निर्माण करने के लिए विचारों का आदान प्रदान करने एवं नवप्रवर्तन पर ध्यान केंद्रित करने को एक ही प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक नीति निर्माता एवं उद्योग जगत के लोग एकत्रित हुए। “ग्रीन समिट-मध्य प्रदेश संस्करण” (Green Summit – Madhya Pradesh Edition) नाम की इस पहल का आयोजन एपीएसी न्यूज़ नेटवर्क द्वारा किया गया जोकि राजकाज, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य स्टार्टअप क्षेत्रों के लिए टिकाऊ प्रौद्योगिकी एवं नवप्रवर्तन के महत्व को लेकर जागरूकता पैदा करने में लगा एक मीडिया संगठन है और यह समुदाय निर्माण, ज्ञान परामर्श के क्षेत्र में सक्रिय है।
ग्रीन समिट पहल को थिंक गैस ने सहयोग प्रदान
सभी के लिए एक स्वच्छ, हरित और प्रदूषण मुक्त वातावरण तैयार करने के ध्येय के साथ इस ग्रीन समिट पहल को थिंक गैस ने सहयोग प्रदान किया जोकि पर्यावरण को लेकर संवेदनशील एक कंपनी है और प्राकृतिक गैस के प्रसार एवं उपलब्धता में तेजी लाने की दिशा में काम कर रही है। इस आयोजन का उद्घाटन मध्य प्रदेश के आयुक्त (उद्योग), मध्य प्रदेश सरकार, आईएएस श्री पी नरहरि, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामकीय बोर्ड के संयुक्त सलाहकार (वाणिज्यिक) श्री पंकज भूटानी और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य, आईएएस श्री चन्द्र मोहन ठाकुर द्वारा किया गया।
विचार रखने वाले लोगों में शामिल
इस आयोजन में प्रतिभाग करने और विचार रखने वाले अन्य गणमान्य लोगों में मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री आरके मेहरा, भोपाल के जिला कलेक्टर और भोपाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चेयरमैन आईएएस श्री अविनाश लवनिया, भोपाल नगर निगम के आयुक्त आईएएस श्री केवीएस चैधरी, वन विहार नेशनल पार्क, भोपाल की निदेशक, आईएफएस श्रीमती पद्मप्रिय बालकृष्णन, थिंक गैस के सीईओ श्री हरदीप सिंह राय और थिंक गैस के अध्यक्ष, मार्केटिंग एवं कारोबार विकास श्री संदीप त्रेहन शामिल रहे।