नई दिल्ली. एचपी इंडिया (HP India) ने स्मार्ट टैंक प्रिंटर्स (HP smart tank printers) की नई रेंज पेश की, जिसे घरेलू उपयोगकर्ताओं, सूक्ष्म एवं लघु कारोबारों की रोज़ाना की प्रिंटिंग संबंधी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। कंपनी के सीनियर डायरेक्टर, प्रिंटिंग सिस्टम्स सुनीश राघवन ने कहा कि एचपी का स्मार्ट टैंक (HP smart tank printers) छोटे कारोबारों, उद्यमियों और ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है जो घर पर बहुत प्रिंट करते हैं और उन्हें किफायती कीमत पर पहले से स्मार्ट और कनेक्टेड अनुभव चाहिए।
Tags HP India HP smart tank printers HP स्मार्ट टैंक प्रिंटर्स एचपी इंडिया
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …