मुंबई. ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन (Droneacharya Aerial Innovations) ने आज घोषणा की कि उसकी प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्तुति 13 दिसंबर, 2022 को खुलेगी और 15 दिसंबर, 2022 को बंद होगी। यह कंपनी रु. 52-54 प्रति शेयर के मूल्य वर्ग में बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से 62.90 लाख शेयर की पेशकश करेगी। प्रस्तुत किए गए 62.90 लाख शेयरों में से 8.98 लाख शेयर एच.एन.आई. के लिए आरक्षित हैं, 11.94 लाख शेयर क्यू.आई.बी. के लिए आरक्षित हैं और 20.92 लाख शेयर खुदरा निवेशकों के लिए प्रस्तुत किए जाएगे।
Tags Droneacharya Droneacharya Aerial Innovations ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन
Check Also
अब आम जन से उठने लगी मध्य प्रदेश में तीसरे दल की मांग – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)
न्यू दिल्ली। तकरीबन आठ करोड़ की आबादी किसी एक दल के विचारों से मेल कैसे …