रविवार, नवंबर 24 2024 | 08:32:39 PM
Breaking News
Home / राजकाज / GST Collection नवंबर में 11 फीसदी बढ़कर 1.46 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा
50 thousand GST notices to companies

GST Collection नवंबर में 11 फीसदी बढ़कर 1.46 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

नई दिल्ली. देश में जीएसटी राजस्व (GST revenue in 2022) नवंबर महीने में सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। यह लगातार नौवां महीना है जब माल एवं सेवा कर (GST) राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

वित्त मंत्रालय के अनुसार सकल जीएसटी राजस्व संग्रह नवंबर महीने में 1,45,867 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी 25,681 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 32,651 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 77,103 करोड़ रुपये (आयातित वस्तुओं पर प्राप्त 38,635 करोड़ रुपये समेत) और उपकर 10,433 करोड़ रुपये रहा। इसमें 817 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं से प्राप्त उपकर शामिल है।

पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 11 फीसदी अधिक

बयान के अनुसार, ‘इस साल नवंबर महीने में जीएसटी राजस्व पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 11 फीसदी अधिक रहा। पिछले साल नवंबर महीने में यह 1,31,526 करोड़ रुपये था।’ इस महीने के दौरान आयातित वस्तुओं के आयात से राजस्व 20 फीसदी अधिक रहा। वहीं घरेलू लेन-देन (सेवाओं के आयात समेत) से राजस्व सालाना आधार पर आठ फीसदी अधिक रहा। जीएसटी राजस्व अप्रैल महीने में रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। दूसरा सबसे अधिक राजस्व अक्टूबर में 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा था।

Check Also

Chief Minister approved: New hospitals will be opened in different areas of the state, various hospitals will be upgraded

प्रत्येक ब्लॉक में महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति का होगा गठन

मुख्यमंत्री ने किया प्रारूप का अनुमोदन, 10.53 करोड़ रुपए अंशदान राशि राज्य सरकार करेगी वहन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *