शुक्रवार, अप्रैल 11 2025 | 05:34:12 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / सिएट ने किया एक नया ऑल- टेरेन टायर क्रॉसड्राइव एसयूवीज
CEAT launches a new all-terrain tire Crossdrive SUVs

सिएट ने किया एक नया ऑल- टेरेन टायर क्रॉसड्राइव एसयूवीज

मुंबई. भारत के प्रमुख टायर निर्माता, सिएट लिमिटेड (CEAT Limited) ने आज भारत में एसयूवी के लिए अपने हाई-परफॉर्मेंस, ऑल-टेरेन टायर्स क्रॉसड्राइव को लॉन्च कर दिया। क्रॉसड्राइव सिएट की अत्याधुनिक 3डी सिप टेक्नोलॉजी और मजबूत शोल्डर डिजाइन जैसे फीचर्स से लैस है जो टायर को सभी इलाकों में इस्तेमाल करने के अनुकूल बनाने में मदद करता है। टायर के नए कार्बन ब्लैक ट्रेड कंपाउंड्स बेहतर पकड़ के साथ-साथ बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी देते हैं। इसका इंदौर में अत्याधुनिक ऑटो टेस्टिंग ट्रैक ‘NATRAX’ और इंदौर के पास माइल्ड ऑफ-रोडिंग पर वृहद पैमाने पर टेस्ट किया गया है।

ग्लोबल मार्केट में क्रॉसड्राइवटायर्स लॉन्च की योजना

क्रॉसड्राइवटायर्स (Crossdrive Tyres) को विशेष रूप से सभी 4X2 और 4X4 प्रकार की SUVs में इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया गया है। क्रॉसड्राइव विभिन्न साइज में, सिएट के एक्सक्लूसिव आउटलेट्स सहित सभी प्रमुख टायर शॉप्स; सिएट शॉपी और टायर स्टॉप पर उपलब्ध है। सिएट ने पहले से ही थार जैसे अपने स्पेशलाइज्ड ऑल-टेरेन व्हीकल्स को क्रॉसड्राइव उपलब्ध कराने के लिए महिंद्रा जैसे ओईएम के साथ पार्टनरशिप शुरू कर दी है। सिएट भी जल्द ही ग्लोबल मार्केट में क्रॉसड्राइवटायर्स लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

Check Also

2024 Mahindra Thar ROXX to feature Monroe OE Solutions dampers with next-generation rebound stop technology

2024 महिंद्रा थार ROXX, नेक्स्ट-जेनेरेशन रिबाउंड स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ मोनरो OE सॉल्यूशंस डैम्पर्स की सुविधा

नॉर्थविले, मिशिगन, संयुक्त राज्य अमेरिका. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की 2024 महिंद्रा थार रॉक्स पैसेंजर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *