नई दिल्ली. सिंगापुर एयरलाइन्स (Singapore Airlines) ने मंगलवार को कहा कि उसकी साझेदारी वाली विमानन कंपनी विस्तार (Vistara) का टाटा समूह (Tata Group) की एयर इंडिया (Air India) में विलय होगा। विस्तार में टाटा समूह की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) के पास है।
इस विलय सौदे के तहत एसआईए एयर इंडिया (Air India) में 2,058.5 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी। सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस सौदे से एसआईए की सभी प्रमुख बाजारों में अच्छी मौजूदगी रखने वाले एयर इंडिया (Air India) में हिस्सेदारी 25.1 प्रतिशत हो जाएगी। एसआईए और टाटा का लक्ष्य मार्च 2024 तक इस विलय को पूरा करना है। यह नियामकीय मंजूरी पर भी निर्भर करता है।’’