शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 12:32:48 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / यूईएम का एचआर कॉन्क्लेव 2019 आयोजित

यूईएम का एचआर कॉन्क्लेव 2019 आयोजित

 

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम) जयपुर के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा शनिवार को एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान बार काउन्सिल के चेयरमैन संजय शर्मा, वाइस चांसलर (यूईएम) प्रो. बिस्वजॉय चटर्जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर डीन अनिरुद्ध मुखर्जी, निदेशक डॉ. प्रदीप शर्मा सहित 150 से अधिक एचआर मैनेजर्स और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कॉर्पोरेट और अकादमी के बीच में एक संबन्ध को स्थापित करना रहा। चटर्जी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने से इंडस्ट्री और एकेडमिक्स के बीच की दूरिया खत्म हो जाती है। छात्रों को को-कॉर्पोरेट में नए बदलावों की जानकारी के साथ भविष्य में अपने कैरियर की ओर बढऩे में सहायता मिलती है। इस अवसर पर यूईएम की स्कूल मैनेजमेंट इकाई की हैड डॉ. प्रीती शर्मा भी उपस्थित थी।

Check Also

'Vantara' saved three African elephants on Diwali

दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी

चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाए गए अफ्रीकी हाथी, अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *