जयपुर. यदि आपको कोई ऐसी कंपनी मिल जाए जिसे अपने प्रतिद्वंद्वी के मुकाबले बढ़त हासिल हो जिसकी आय लगातर बढ़ रही हो और जिसके कारोबार में सेंध लगाना मुश्किल हो तो फिर इसके शेयर को लपक लेना ठीक रहेगा। ऐसी खूबियों वाले शेयरों के शानदार रिटर्न देने के कई उदाहरण रहे हैं। हम ऐसा ही एक मामला आपको बता रहे हैं। इसमें सिर्फ 10 हजार रुपये का निवेश 10 साल में बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये हो गया। यह शेयर है वेस्टलाइल डेवेलपमेंट का। इस कंपनी के पास पश्चिम और दक्षिण भारत में फास्ट-फूड चेन मैकडोनाल्ड्स के अधिकार हैं। इस शेयर ने 10 साल में 10000 रुपये के निवेश को 1.45 करोड़ रुपये कर दिया है। इस शेयर ने एक दशक में 1449 गुना का रिटर्न दिया है। 2009 में वेस्टलाइफ डेवेलपमेंट्स का नाम बहुत कम लोग जानते थे। मगर 2012-13 में यह काफी लोकप्रिय हुआ जब मैकडोनाल्ड्स की फ्रेंचाइजी कंपनी हार्डकैसल रेस्त्रां इसकी प्रत्यक्ष सहयोगी बन गई। मार्च 2009 में 0.20 रुपये की कीमत से यह शेयर 31 दिसंबर 2013 को 372 रुपये तक चढ़ गया। 2013 के बाद से यह शेयर 160 रुपये से 400 रुपये के दायरे में ही बना हुआ है। प्रोग्रेसिव शेयर ब्रोकर्स इस शेयर के प्रति आश्वस्त है। ब्रोकरेज ने वेस्टलाइफ डेवेलपमेंट के शेयरों को 425 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। इस सूची में एक नाम बजाज फाइनेंस का भी है जिनसे मार्च 2009 में निवेश किए गए 10000 रुपये को 57 लाख रुपये कर दिया है। इस शेयर ने 88 फीसदी की वार्षिक चक्रवृति दर से रिटर्न दिया है। इसी तरह अवंती फीड्स में लगाए गए 10000 रुपये 33.30 लाख रुपये हो गए हैं।
Tags 10 thousand rupees increase in 10 years to Rs 1.5 crore bestlife development hindi news for bestlife development hindi samachar In 10 years 1450 times returns 10000 made 1.45 million
Check Also
बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई
इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …