नई दिल्ली. दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज जीटी सीरीज़ में अपने सबसे नए स्मार्टफोन, रियलमी जीटी नियो 3टी का अनावरण किया। 80 वॉट के सुपरडार्ट चार्ज के साथ पीक परफॉर्मेंस प्रदान करने वाला, रियलमी जीटी नियो 3टी अपने मूल्य वर्ग में सबसे तेजी से चार्ज होने वाले स्मार्टफोंस में से एक है, जिसमें उद्योग की सबसे प्रतिष्ठित क्वालकोम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट लगी है। इसमें एक्सक्लुसिव रेसिंग फ्लैग डिज़ाईन है और यह सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी एवं ट्रेंडी डिज़ाईन के उत्पाद प्रस्तुत करने की रियलमी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। लॉन्च के अवसर पर माधव शेठ, सीईओ, रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी और प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में हमारा लक्ष्य यूज़र्स को श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ समाधान प्रदान करना है। रियलमी जीटी नियो 3टी के साथ हम अपनी जीटी सीरीज़ का विस्तार कर रहे हैं और सबसे शानदार सीपीयू के साथ अपने ग्राहकों को अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी प्रदान कर रहे हैं। अपने टेक्नॉलॉजिकल इनोवेशन और खूबसूरत डिज़ाईन के साथ यह नया स्मार्टफोन शक्तिशाली परफॉर्मेंस और ठोस अनुभव प्रस्तुत करता है, जो हमारे ग्राहकों की मांग के अनुरूप है। रियलमी जीटी नियो 3टी का एक्सक्लुसिव रेसिंग फ्लैग डिज़ाईन भारत में हमारे डिज़ाईन स्टूडियो डिज़ाईनर्स के साथ साझेदारी में रियलमी के डिज़ाईन स्टूडियो द्वारा तैयार किया गया है। हमने हाल ही में भारत में रियलमी डिज़ाईन स्टूडियो लॉन्च किया था और हमें विश्वास है कि हम अपनी विशेषज्ञता द्वारा टेक्नॉलॉजी और डिज़ाईन का सर्वश्रेष्ठ मिश्रण प्रस्तुत करते रहेंगे।’’
Tags real me hindi news real me new phone launch realme news Realme unveils GT Neo 3T
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …