नई दिल्ली| पतंजलि अपने ग्रुप की पांच कंपनियों का IPO लाने वाली है। इसकी घोषणा बाबा रामदेव 16 सितंबर को प्रेस कांफ्रेंस कर करेंगे।
इन कंपनियों का आएगा IPO
पतंजलि अपने ग्रुप की पांच कंपनियों का IPO लाने की घोषणा करेगी। इसमें पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि मेडिसीन जैसी कंपनियां शामिल हैं। अगले पांच साल में इन कंपनियों के शेयर मार्केट में शामिल होने की संभावना है।
अच्छा प्रदर्शन की रही पतंजली
पतंजलि समूह शेयर बाजार में लिस्टेड है और लगातार काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अभी पतंजलि का शेयर 1341 रुपये पर व्यापार कर रहा है। कोरोना के समय पतंजलि का शेयर 129 पर व्यापार कर रहा था लेकिन कोरोना के बाद शेयर ने निवेशकों को 900 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।