7499 रु. के शुरुआती मूल्य में साईड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एकमात्र स्मार्टफोन
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज अपनी सी सीरीज़ में नया स्मार्टफोन, रियलमी सी 30एस प्रस्तुत किया। उद्योग में अग्रणी कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट अनलॉक के साथ रियलमी सी30 में सुरक्षा और गति का बेहतरीन मिश्रण है। 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ इसके एंटी-स्लिप डिज़ाईन में रियलमी सी30 की आईकोनिक ज्योमेट्री को आगे बढ़ाया गया है। रियलमी सी30एस का रिज़्ड टैक्सचर बेहतरीन इर्गोनोमिक्स प्रदान करता है। लॉन्च के अवसर पर माधव शेठ, सीईओ, रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी और प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘रियलमी सी-सीरीज़ उन यूज़र्स को बेहतरीन फीचर्स प्रदान करने के लिए बनाई गई है, जो सस्ते स्मार्टफोन खरीदते हैं। ब्रांड के रूप में हम अपने यूज़र्स की विभिन्न जरूरतों और उनकी अलग-अलग पृष्ठभूमियों को अच्छी तरह समझते हैं। इसलिए एक ब्रांड के रूप में हमने अपनी सी-सीरीज़ में ज्यादा से ज्यादा इनोवेशन लाने का प्रयास किया है, और मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि रियलमी सी-सीरीज़ में कुछ सर्वश्रेष्ठ एंट्री-लेवल के स्मार्टफोन हैं। रियलमी सी30एस ऐसा उत्पाद बनाने का हमारा सबसे नया प्रयास है, जिसमें डिज़ाईन और टेक्नॉलॉजी का सर्वश्रेष्ठ संगम हो, और हमें विश्वास है कि यह स्मार्टफोन भी उतना ही पसंद किया जाएगा, जितना पसंद इस सीरीज़ के पिछले स्मार्टफोन किए गए।’’