नई दिल्ली| दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज अपने एआईओटी पोर्टफोलियो का विस्तार कर नए उत्पाद जोड़े। ब्रांड ने अपने वियरेबल्स, हियरेबल्स, और टेबलेट सेगमेंट का विस्तार करते हुए रियलमी वॉच 3, रियलमी बड्स एयर 3 नियो, रियलमी बड्स वायरलेस 2एस, और रियलमी पैड एक्स लॉन्च किए। इसके साथ ही रियलमी ने नई श्रेणियों में प्रवेश कर लिया है और रियलमी फ्लैट मॉनिटर, रियलमी कीबोर्ड एवं रियलमी पेंसिल के साथ अपने टेकलाईफ ईकोसिस्टम पोर्टफोलियो का विस्तार कर लिया है। ये उत्पाद रियलमी की ‘1$5$टी’ स्ट्रेट्जी के तहत लॉन्च किए गए हैं, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजिकल उन्नति के साथ बेहतरीन ट्रेंडसेटिंग लाईफस्टाईल प्रदान करने की रियलमी की प्रतिबद्धता को मजबूत करना है।
इस मेगा लॉन्च के बारे में माधव शेठ, सीईओ, रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी एवं प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘रियलमी अभिनव डिज़ाईन एवं प्रदर्शन के साथ मौजूदा स्थिति को चुनौती देने एवं परिवर्तन लाने में यकीन करता है। रियलमी ने सदैव भारतीय उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजिकल अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया है। एआईओटी उत्पादों की विविधीकृत और विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत करने से यह प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। हमने इस साल भारत में 5जी को जनसमूह तक पहुंचाने पर अपना केंद्रण मजबूत किया है और उपभोक्ताओं को स्मार्ट, लचीले, ट्रेंडसेटिंग, एवं कनेक्टेड लाईफस्टाईल प्रदान करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टेक लाईफस्टाईल उत्पाद प्रस्तुत कर रहे हैं। हम स्मार्टफोन को केंद्र में रखकर उत्पादों का संपूर्ण परिवेश बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, और पिछले कुछ सालों में हमें अपने यूज़र्स से सराहनीय सहयोग मिला है। हम उन सभी के आभारी हैं।’