शुक्रवार, अप्रैल 11 2025 | 12:44:45 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / ऑर्थिकोः एमेज़ॉन इंडिया के साथ एक डी2सी ब्रांड का सृजन

ऑर्थिकोः एमेज़ॉन इंडिया के साथ एक डी2सी ब्रांड का सृजन

jaipur| मानव शरीर सबसे बहुमूल्य है और हमारे शरीर का संचालन हमारी रीढ़ पर निर्भर है। गौरव द्विवेदी को पीठ में दर्द होना शुरू हुआ और यह दर्द इतना बढ़ गया कि उनके लिए बैठना एवं काम करना मुश्किल हो गया। तब उन्हें एक ऐसा कुशन मिला, जिसकी मदद से उन्हें पीठ के दर्द से आराम मिला और वो फिर से कई घंटों तक बैठने में समर्थ बने। यहीं से ऑर्थिको का सफर शुरू हुआ। यह हैल्थ एवं पर्सनल केयर ब्रांड अलग-अलग कुशन का निर्माण करता है, जो पीठ और गले के दर्द से आराम देते हैं और आपके पोस्चर को सीधा व तना हुआ रखते हैं।

राजस्थान में रहने वाले गौरव ने 2020 में उदयपुर के पास चित्तौड़गढ़ में ऑर्थिको का संचालन शुरू किया। उन्होंने कुशन को थोड़ा सा ट्विस्ट दिया और ‘कॉकिक्स कुशन’ श्रेणी में अपना पहला और बेस्ट-सेलिंग उत्पाद बनाया। उन्होंने बताया, ‘‘मैं लॉकडाऊन के दौरान रोज अपने दोस्त के साथ पबजी खेलाकरता था। उसी ने मुझे एमेज़ॉन पर सेलर बनने के लिए मनाया और मैं लॉकडाऊन के शुरुआती चरण में इस मार्केटप्लेस से जुड़ गया। बाद में 2021 में, मैंने डी2सी ब्रांड की शुरुआत की और ऑर्थिको को एमेज़ॉन के प्रोग्राम जोड़ ब्रांड दिया।’’

ऑर्थिको के संस्थापक, गौरव द्विवेदी ने कहा, ‘‘एमेज़ॉन हमेशा नए ब्रांड और छोटे व्यवसायों को सपोर्ट करता है। ट्रेडमार्क सर्टिफिकेशन शुरू करके उन्होंने हमें नए उद्यमी एवं ब्रांड के रूप में विज़िबिलिटी दी। मार्केटप्लेस से जुड़ने के बाद बीएयू के मुकाबले हमने दो गुना वृद्धि की। हमें उम्मीद है कि इस साल एमेज़ॉन पर हम अपनी इस वृद्धि को दो गुना कर बीएयू के मुकाबले चार गुना तक ले आएंगे। एमेज़ॉन वोकल फॉर लोकल और घरेलू उत्पादों के साथ दूर-दूर तक पहुंच रखता है और हमें विस्तार करने में मदद करता है। यहां की सेलर सपोर्ट टीम सर्वश्रेष्ठ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जब लॉन्चपैड प्रोग्राम में शामिल हुए, तो सब चीजें बहुत आसान होने लगीं। उन्होंने हमारे लिए एक विशेष लॉन्चपैड मैनेजर नियुक्त कर दिया ताकि हमारी मदद के लिए हमेशा कोई मौजूद रहे।’’

इससे पहले प्राईम डे में अपनी किस्मत आजमाने के बाद गौरव ने कहा, ‘‘यह एमेज़ॉन पर हमारा दूसरा प्राईम डे होगा। हम इसके लिए बहुत उत्साहित हैं। हमने बढ़ती सेल्स के लिए अपनी इन्वेंटरी को तैयार करना शुरू कर दिया है। पिछले साल प्राईम डे 2021 के दौरान हमें बीएयू पर 6 गुना उछाल मिला था। इस साल भी हम ऐसी ही वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।’’

Check Also

A Decade of Excellence in Education: Tata ClassEdge Classroom Championship completes a glorious journey of 10 years

शिक्षा में उत्कृष्टता का दशक : टाटा ClassEdge क्लासरूम चैंपियनशिप ने 10 साल की शानदार यात्रा पूरी की

मुम्बई. प्रतिष्ठित टाटा ClassEdge क्लासरूम चैंपियनशिप (Tata ClassEdge Classroom Championship) (CCC) का दसवां संस्करण 5 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *