भिवाड़ी| देश भर में दो साल के बाद स्कूल फिर से खुल रहे हैं, ऐसे में होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने नागरिकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाने के लिए अपने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान को जारी रखते हुए आगे बढ़ाया है। तीन दिवसीय कैम्प (20-22 जुलाई 2022) का आयोजन भिवाड़ी के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हुआ, जहां 2600 से अधिक स्कूली छात्रों और स्टाफ के सदस्यों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जिन्हें सुरक्षित राइडिंग के बारे में जागरुक बनाया गया। एचएमएसआई के रोड सेफ्टी इंस्ट्रक्टर्स ने प्रतिभागियों की उम्र को ध्यान में रखते हुए उचित सड़क सुरक्षा लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से सभी को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाया। भारत को सड़क सुरक्षा पर जागरुक बनाने की एचएमएसआई की प्रतिबद्धता के बारे में बात करते हुए श्री प्रभु नागराज, ऑपरेटिंग ऑफिसर- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘सड़क सुरक्षा शिक्षा, सड़क सुरक्षा की मानसिकता विकसित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारतीयों को सड़कों पर सुरक्षित बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाते हुए हमने अपने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत ऑन-ग्राउण्ड सड़क सुरक्षा टेªनिंग फिर से शुरू कर दी है। इस अभियान के माध्यम से हमारा लक्ष्य बच्चों को कल के सुरक्षा दूत के रूप में शिक्षित करना है साथ ही हम व्यस्कों को भी सड़क सुरक्षा का महत्व समझाना चाहते हैं।’’
