– नए सी3 की शुरुआती कीमत ₹ 5,70,500 (एक्स-शोरूम दिल्ली) है
– दो इंजन ऑप्शंस: 1.2एल प्योरटेक 110 और 1.2एल प्योरटेक 82
– 10 एक्सटीरियर कलर कॉम्बिनेशंस के साथ उपलब्ध, 56 कस्टमाइज़ेशन ऑप्शंस
के साथ 3 पैक्स
– 2 वर्ष या 40,000 किमी और 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस के लिए मानक वाहन वॉरंटी
jaipur| सिट्रोन इंडिया ने बहुप्रतीक्षित नए सी3 को एक विशेष प्रारंभिक कीमत ₹ 5,70,500 (एक्स-शोरूम दिल्ली) पर लॉन्च किया है। 90% से अधिक स्थानीयकरण के साथ, यह मेड-इन-इंडिया मॉडल वाहनों की सी-क्यूब्ड फैमिली का पहला प्रोडक्ट है, जिसे तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के अंतर्गत बनाया गया है। ग्राहकों के लिए नए सी3 की डिलीवरी की शुरुआत आज से देश भर के तमाम ला मैसन सिट्रोन फिजिटल शोरूम्स में होगी। नया सिट्रॉन सी3 अब 19 शहरों- नई दिल्ली, गुड़गाँव, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, कोच्चि, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, भुवनेश्वर*, सूरत, नागपुर*, विज़ाग, कालीकट और कोयम्बटूर में ला मैसन सिट्रॉन फिजिटल शोरूम्स में रिटेल के लिए उपलब्ध है। सिट्रोन, इस नए सी3 के लिए अपनी 100% प्रत्यक्ष ऑनलाइन खरीद ‘बाए ऑनलाइन’ का विस्तार भी करेगा। 90 से अधिक भारतीय शहरों के ग्राहक, जिनमें डीलर नेटवर्क से बाहर के लोग भी शामिल हैं, इस प्रत्यक्ष ऑनलाइन पहल का हिस्सा बन सकेंगे और सीधे फैक्ट्री से सी3 ऑर्डर कर सकेंगे।