मुंबई| रिटेल, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्षेत्र की कंपनियां इस साल त्योहारों में मांग बढ़ने की उम्मीद कर रही हैं। पिछले दो साल के दौरान कोरोना महामारी के कारण त्योहारों में बिक्री काफी कमजोर रही थी। यात्री वाहनों की बिक्री में भी तेजी आने की उम्मीद है क्योंकि सेमीकंडक्टर की किल्लत कुछ कम हुई है, जिससे वाहन विनिर्माताओं को उत्पादन बढ़ाने में मदद मिल रही है।
पिछले कुछ समय में कच्चे माल की लागत बढ़ने से एफएमसीजी कंपनियों को दाम बढ़ाने पड़े, जिससे इस क्षेत्र में मांग कम हो गई। परिधान क्षेत्र में शहरी बाजारों में तो अप्रैल से ही बिक्री बढ़ रही है और त्योहारों में भी जारी रहने की उम्मीद है मगर ग्रामीण बाजारों में परिधानों की मांग अभी कमजोर है क्योंकि उस इलाके के खरीदार खाने-पीने की चीजों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
प्रमुख एफएमसीजी कंपनी पारले प्रोडक्ट्स में कैटेगरी प्रमुख मयंक शाह ने कहा, ‘ग्रामीण मांग में सुधार और कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने से इस बार के त्योहारों में बिक्री 2019 की तुलना में बेहतर रहने की उम्मीद है।’ उन्होंने कहा कि इस साल त्योहारों पर ग्राहकों का मनोबल ऊंचा रहने से डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ सकती है। त्योहारी सीजन सितंबर में ओणम के साथ शुरू होगा और दीवाली तक चलेगा।
बिक्री की कमी से जूझ रही एफएमसीजी कंपनी केविनकेयर को भी त्योहारों पर बिक्री सुधरने की उम्मीद है। केविनकेयर के समूह मुख्य कार्याधिकारी वेंकटेश विजयराघवन ने कहा, ‘हमें बिक्री में कोविड से पहले के मुकाबले 10 फीसदी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि खपत में तेजी आने की संभावना है।’ कंपनी ई-कॉमर्स क्षेत्र में पैठ बढ़ाएगी और त्योहारी मौसम के लिए विशेष फेस्टिव पैक लाएगी।