जयपुर। डायनेमिक केबल्स लिमिटेड (डीसीएल) ने अपनी सीएसआर पहल के तहत महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और वंदन इंस्टिट्यूट ऑफ़ रेहाबिलिशन एंड रिसर्च के इंफ्रास्ट्रक्टर को अपग्रेड किया है। उन्होंने स्कूल ब्लॉक, छात्रावास सुविधा, कक्षाओं और शौचालयोंके निर्माण में मदद की है और जयपुर व अजमेर स्थित इन स्कूलों को अन्य आवश्यक सामान भी प्रदान किया है।
सीएसआर गतिविधियों पर टिप्पणी करते हुए, डायनेमिक केबल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष मंगल ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में, डायनेमिक केबल्स हेल्थ केयर, एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट, लाइवलीहुड और एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी कम्युनिटी को इंक्लूसिव डेवलपमेंट प्रदान करने वाले जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहे हैं। हम कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) को एक जनादेश के रूप में नहीं बल्कि व्यापार के अस्तित्व के मूल के रूप में हमारे पर्यावरण और कम्युनिटी की समृद्धि के लिए कार्य करने के लिए देखते हैं। साथ ही, हम ईएसजी योगदान में अपनी भूमिका के प्रति सचेत हैं और इसे सौर ऊर्जा संयंत्र, उद्योग 4.0 के कार्यान्वयन और विभिन्न अन्य पहलों के माध्यम से विस्तारित कर रहे हैं।