नई दिल्ली: जापानी वाहन कंपनी सुजूकी और टोयोटा के बीच वैश्विक गठजोड़ के तहत पहली बार संयुक्त तौर पर डिजाइन की गई हाइब्रिड कार भारतीय बाजार में उतरने के लिए तैयार है।
यह हाइबिड कार एसयूवी सेगमेंट में आएगी, जो भारत के वाहन बाजार में तेजी से विकास कर रहा है। देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी मारुति भी इस सेगमेंट में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है क्योंकि एसयूवी खंड में उसकी मौजूदगी कम होने से बाजार हिस्सेदारी में गिरावट आ रही है।
मारुति सुजूकी के कार्यकारी निदेशक (बिक्री)Ḥ शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘यह मझोले आकार की एसयूवी होगी। इसका इंजन माइल्ड हाइब्रिड होगा जिसे सुजूकी द्वारा विकसित किया गया है और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड को टोयोटा द्वारा विकसित किया गया है।’ उन्होंने कहा कि सुजूकी द्वारा विकसित मॉडल का उत्पादन मध्य अगस्त तक शुरू हो जाएगा।
इस एसयूवी को मुख्य रूप से भारत में बिक्री के लिए विकसित किया गया है लेकिन इसे अफ्रीका जैसे बाजारों में निर्यात भी किया जा सकता है। इस एसयूवी के टोयोटा संस्करण का नाम अर्बन क्रूजर हाइराइडर होगा जिसे 1 जुलाई को पेश किया जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि मारुति विटारा नाम से जल्द ही इस एसयूवी को बाजार में उतारेगी।
यह एसयूवी मारुति सुजूकी के लिए अहम होगी क्यांकि यह सीधे तौर पर हुंडई की क्रेटा और किया सेल्टॉस को टक्कर देगी। मझोले आकार की एसयूवी काफी लोकप्रिय है और वाहन कंपनियों की बिक्री बढ़ाने में इसका अहम योगदान है। भारतीय बाजार के लिए किफायती हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन विकसित करने के लिए टोयोटा और सुजूकी ने 2017 में पहली बार गठजोड़ किया था।