नई दिल्ली. स्कोडा ऑटो इंडिया ने 2022 की पहली छमाही कई उत्पादों की पेशकश की। इसमें नई कोडियाक, ऑल न्यू स्लाविया और नई कुशाक मोंटे कार्लो शामिल हैं। दूसरे चरण ने भी तेज गति पकड़ रखी है और देश के सभी चार क्षेत्रों के 123 शहरों में कंपनी के 205 से ज्यादा कस्टमर टचपॉइंट्स हो गए हैं। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक हॉलिस ने कहा, हमारे उत्पाद हमारे हीरो हैं।
