अहमदाबाद: एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022 में एक उत्कृष्ट वित्तीय प्रदर्शन की सूचना दी है। कंपनी ने जीवीटी टाइल्स, सेनेटरीवेयर और एसपीसी फ्लोरिंग आदि सहित वैल्यू एडेड लग्जरी सरफेस और बाथवेयर सेगमेंट में विस्तार के लिए 440.96 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू को सफलतापूर्वक संपन्न किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए रुपए 10 की फेस वैल्यू के हर शेयर पर सात फीसदी, यानि की प्रति शेयर रुपए 0.70 के लाभांश की सिफारिश की है। वित्त वर्ष 2022 के लिए कंपनी ने 1,563.8 करोड की शुद्ध बिक्री दर्ज की। कंपनी का शुद्ध लाभ रु. 91.8 करोड़ रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष के 57.2 करोड के शुद्ध लाभ से 60.5 फीसदी अधिक था।
Tags Asian Granito India Limited Asian Granito net profit up
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …