नई दिल्ली: टीटीके प्रेस्टीज ‘एनीथिंग फॉर एनीथिंगÓ एक्सचेंज ऑफर लाई है, जिसमें गृहिणियों को अपनी रसोई अपग्रेड करने का मौका मिलेगा। उपभोक्ता अपनी रसोई के पुराने बर्तनों और उपकरणों को बदलकर विभिन्न श्रेणियों में एकदम नए और अनूठे उपकरण ले सकते हैं। एक्सचेंज पर 25 से 60 प्रतिशत तक की आकर्षक छूट भी है। यह ऑफर 31 जुलाई 2022 तक चलेगा। टीटीके प्रेस्टीज के ईवीपी सेल्स एवं मार्केटिंग दिनेश गर्ग ने यह जानकारी दी।
