नई दिल्ली. कोलो लीडिंग होम कंटेंट कम्युनिटी ने घोषणा की कि उसने ग्लोबल वीसी फर्म आरटीपी ग्लोबल तथा मौजूदा इन्वेस्टर बेटर कैपिटल से 31 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह नया इन्वेस्टमेंट कंपनी विकास को बढ़ावा देने में मदद करने के साथ-साथ, कंज्यूमर साइड प्रोडक्ट की पेशकश समेत कंटेंट रेकमेंडेशन इंजन, समुदाय के लिए सुझाव एवं टूल प्रदान करेगी। अधिकांश भारतीयों के लिए घर जीवन भर की एक पूँजी है जो कि अपने घरों के निर्माण में जुनून के साथ साथ अपनी संपत्ति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी इन्वेस्ट करते हैं। हालांकि, ज्यादातर मामलों में, वे एक दर्दनाक अनुभव से गुजरते हैं जो कि गैर-पारदर्शी और आमने-सामने की बातचीत के साथ साथ मैन्युअल प्रक्रियाओं पर निर्भर होता है। इसलिए हमारा उद्देश्य टेक्नोलॉजी का उपयोग करके इस दूरी को कम करना है, जिसमें सूचना का लोकतंत्रीकरण करने के लिए कंटेंट बेस्ड मोबाइल फस्र्ट सोल्युशन बनाना तथा होम ओनर्स, सर्विस प्रोफेशनल और निर्माण सामग्री प्रदाताओं के लिए एक वन स्टॉप सॉल्यूशन बनाना शामिल है।”कोलो के को-फाउंडर विवेक मित्तल ने आगे जोड़ते हुए कहा
Tags Colo raises 31 crores from RTP Global
Check Also
अब आम जन से उठने लगी मध्य प्रदेश में तीसरे दल की मांग – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)
न्यू दिल्ली। तकरीबन आठ करोड़ की आबादी किसी एक दल के विचारों से मेल कैसे …