सोमवार, अप्रैल 07 2025 | 03:25:47 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एलआईसी को तीन गुना अभिदान

एलआईसी को तीन गुना अभिदान

jaipur: बीमा क्षेत्र की दिग्गज भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के मुकाबले 2.95 गुना शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। देश में यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था, जिसके लिए 43,933.50 करोड़ रुपये की बोलियां लगीं।

इसमें सबसे अधिक बोलियां देसी निवेशकों ने लगाईं, जिनमें छोटे यानी खुदरा निवेशक अधिक रहे। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बॉन्ड प्रतिफल में तेजी के बीच बढ़ते वैश्विक जोखिम को देखते हुए इससे दूरी ही बरती।

एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए जो हिस्सा रखा गया था, उसे जमकर प्रतिसाद मिला और छह गुना यानी 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां आईं। कर्मचारियों के हिस्से पर 4.4 गुना बोलियां लगीं और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 12,450 करोड़ रुपये की बोलियों के साथ 2 गुना अभिदान मिला।

आइपीओ के लिए करीब 73.3 लाख खुदरा आवेदन आए, जो देश में किसी भी आईपीओ के लिए अब तक के सबसे अधिक आवेदन रहे। रिलायंस पावर के आईपीओ को 2008 में लगभग 48 लाख खुदरा आवेदन मिले थे, जो अभी तक रिकॉर्ड था।

Check Also

नीट की गुणवत्तापूर्ण तैयारी अब और सुलभ : नीट-2026 के परीक्षार्थियों के लिए लाइव कोर्स साबित होगा गेम-चेंजर

नीट-पावर प्लस लाइव कोर्स में एलन के विख्यात अनुभवी फैकल्टीज और एलन स्टडी पैटर्न का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *