नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में हमारे40 सैनिक शहीद हो गए। इस कायरतापूर्ण हरकत की पूरी दुनिया में निंदा हुई। इस घटना के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में और भी कड़वाहट भर गई। जिसका असर दोनों देशों के सिनेमा पर भी दिखा। पुलवामा अटैक के बाद जहां भारत ने पाकिस्तानी एक्टर्स और आर्टिस्ट्स को बैन कर दिया और अपनी कई फिल्मों को वहां रिलीज करने पर रोक लगा दी, वहीं अब पाकिस्तान भी बौखलाया हुआ नजर आ रहा है। २६ फरवरी को बालाकोट में भारतीय वायुसेना की आतंकी संगठनों पर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों को वहां रिलीज न करने की बात कही है। एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद हुसैन ने कहा कि सिनेमा प्रदर्शकों एसोसिएशन ने भारतीय कंटेंट का बॉयकॉट करने का फैसला लिया है। कोई भी भारतीय फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। साथ ही उन्होंने पीईएमआरए को भारत के विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Home / बाजार / बालाकोट में हवाई हमले से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय फिल्मों को अपने देश में रिलीज करने पर लगाई रोक
Tags After this incident the relations between India and Pakistan were even more bitter. hindi news for air strike in balakot hindi samachar Pakistan attacked by air strikes in Balakot Stop the Indian films released in their country there are 40 soldier died on 14 february in pulwama at jammu and kashmir
Check Also
बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई
इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …