jaipur: मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली 2021 में पांचवीं बार सबसे महंगे सेलेब्रिटी में शुमार हो गए हैं, हालांकि उनकी ब्रांड वैल्यू में कमी देखी गई है। डफ ऐंड फेल्प्स सेलेब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2021 के मुताबिक कोहली की ब्रांड वैल्यू 2020 में 23.7 करोड़ डॉलर से कम होकर 2021 में 18.5 करोड़ डॉलर रह गई है। रिपोर्ट में बताया गया, ‘एक दिवसीय मैचों और ट्वेंटी20 की कप्तानी से इस्तीफा देने और इस संदर्भ में बीसीसीआई के साथ हुए तीखे मतभेद, खेल के मैदान पर अच्छा प्रदर्शन न किए जाने की वजह से पिछले साल के मुकाबले ब्रांड कोहली में गिरावट देखी गई। हालांकि हम मानते हैं कि कप्तानी छोडऩे के बाद उनके पास काम कम होने की वजह से वह बल्लेबाजी पर जोर दे पाएंगे और दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज बनने के अपने सफर को जारी रखेंगे।’ बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के ब्रांड में भी तेजी देखी जा रही है और वह 15.8 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे पायदान पर हैं। मशहूर अदाकार अक्षय कुमार 13.9 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे पायदान पर हैं। अदाकारा आलिया भट्ट 6.8 करोड़ डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ चौथे पायदान पर हैं। वह शीर्ष 10 सेलेब्रिटी में सबसे कम उम्र की सेलेब्रिटी हैं और बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू उनकी ही है। पिछले साल चौथे पायदान पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान थे जो अब 12वें पायदान पर आ चुके हैं। 2021 में शाहरुख की ब्रांड वैल्यू 4.6 करोड़ डॉलर है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी 2021 में 6.1 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ पांचवें पायदान पर है। उनकी 2020 में 3.6 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू थी। डफ ऐंड फेल्प्स ने कहा, ‘धोनी को चाहने वालों की तादाद अब भी है और उन्होंने क्रिकेट से इतर की दुनिया में भी बेहद बेहतर तरीके से खुद में बदलाव दिखाया है।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी धोनी के खाते में विभिन्न उद्योगों से जुड़े 25 से अधिक ब्रांड हैं।