मुंबई. श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अफोर्डेबल आवास ऋण के लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ सह -लेंडिंग (सहयोगी कर्जदाता) करार पर दस्तखत करने की घोषणा की है। कंपनी एसबीआइ के साथ इस सहयोगी कर्जदाता करार के तहत अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में प्राथमिकता क्षेत्र आवास ऋणों पर ध्यान देगी। श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस के एमडी रवि सुब्रमणियन ने कहा एसबीआई के साथ भागीदारी से हम बहुत उत्साहित है।
