नई दिल्ली. एडलगिव फाउंडेशन की ओर से महिला उद्यमिता पर किए गए सर्वे से मालूम चला कि 11 प्रतिशत महिलाओं को ही सरकार की तरफ से दिए जाने वाले विभिन्न लाभों के बारे में जानकारी थी और इनमें से भी केवल 1 प्रतिशत महिलाओं ने ही किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाया था। एडलगिव फाउंडेशन ने अपने उद्यमस्त्री अभियान के अंतर्गत हकदर्शक के साथ भागीदारी की है। एडलगिव फाउंडेशन की सीईओ नगमा मुल्ला और हकदर्शक के संस्थापक अनिकेत डोएगर ने यह जानकारी दी।