मुंबई. फेरेरो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कन्फेक्शनरी ब्रांडटिक टैक ने टिक टैक सीड्स लॉन्च करने की घोषणा की। ये दो स्वादों सौंफ और इलायची में उपलब्ध होंगे और ये 1 और 10 रुपए की कीमत पर उपलब्ध होंगे। ये पुणे के बारामती स्थित फेरेरो इंडिया प्लांट में बनाया जाता है। इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए जोहर कापुसवाला ने कहा टिक टैक सीड्स का लॉन्च न केवल हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो के विस्तार का प्रतीक है।
