नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने आगामी योजनाओं और रणनीतियों की घोषणा की। यह ब्रांड इस साल भारत से मेड इन इंडिया स्मार्टफोन का निर्यात करेगा। वीवो इंडिया के निदेशक बिजनेस स्ट्रेटेजी पैघाम दानिश ने कहा भारत में यह हमारी 7 वर्षों की समृद्ध यात्रा रही है, और पूरे भारत में लाखों उपभोक्ताओं द्वारा प्यार मिलना हमारे लिए खुशी की बात है। मेक इन इंडिया पहल के साथ जुड़े रहते हुए वीवो की इंडिया इम्पैक्ट रिपोर्ट भारत की अर्थव्यवस्था में ब्रांड के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करती है।
