नई दिल्ली. अक्जोनोबल के 2022 पेंट द फ्यूचर रीजनल स्टार्टअप चैलेंज शुरू किया गया है। इसके दो रीजनल राउंड ब्राजील और चीन में आयोजित हुए तथा दो सप्लाय का भी मंचन हुआ। अक्जोनोबल के सीईओ थियेरी वैंलैंकर ने कहा हम पेंट्स एवं कोटिंग्स स्टार्टअप्स के साथ काम करने और उनके अभिनव समाधानों को गति प्रदान करने के लिए उत्साहित है। अक्जोनोबल के चीफ टेक्नॉलॉजी ऑफिसर, क्लास क्रिथोफ ने बताया कि पेंट द फ्यूचर इंडिया स्टार्टअप की आधिकारिक शुरुआत 1 मार्च, 2022 को आवेदन स्वीकार करने के साथ होगी।
Tags akzonobel paint the future startup
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …