नई दिल्ली. एंटिक ज्वैलरी के उत्पादन में शीर्ष आशापुरी गोल्ड ओर्नामेन्ट्स लिमिटेड ने दिसम्बर 2021 को समाप्त होते नव महिने में 126. 21 करोड़ रुपए की कुल आय दर्ज की है, जो पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि में 75.53 करोड़ थी। इस तरह कुल आय में 67 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार सोनी ने बताया कि कंपनी ने तिमाही के दौरान एक स्थिर परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन दिया है और हमें विश्वास है कि आगे चलकर हमारी विकास संख्या में सुधार होगा।
