नई दिल्ली. एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीआइएल) ने वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में अपनी अब तक की उच्चतम तिमाही समेकित शुद्ध बिक्री रु. 436.6 करोड़ दर्ज की है। तीसरी तिमाही २०२२ के लिए समेकित एबिडेटा और शुद्ध लाभ क्रमश: रु. 37.1 करोड़ और रु. 17.8 करोड़ रहा। इनपुट लागत अर्थात गैस की कीमतों, कच्चे माल, कोयले की कीमतों और अंतरराष्ट्रीय माल ढुलाई लागत आदि पर असाधारण दबाव के बावजूद और इसके अच्छे उत्पाद मिश्रण और बढ़ी हुई लागत के लिए मजबूत रणनीति के चलते कंपनी उद्योग में अपने बड़े साथियों के बीच परिचालन मार्जिन में गिरावट को सबसे कम रखने में सक्षम थी।
Tags Asian Granito India Limited Asian Granito makes profit of 17.8 crores
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …