अहमदाबाद. एनिमल हेल्थकेयर सेक्टर की शीर्ष कंपनियों में शामिल हेस्टर बायोसाइंसेज के दिसम्बर, 2021 को पूरे होते नौ महिने के लिए 34.57 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है जो पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि के 31.04 करोड़ के मुनाफे से 11 फीसदी अधिक है। कंपनी की कामकाज से आय 169.10 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि में 145.32 करोड़ थी। निर्यात में वित्त वर्ष 2022 के तीसरी तिमाही में 88 फीसदी और पहले नौ महीने में 14 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (जीबीआरसी), गुजरात सरकार के साथ, कोवेक्सिन के लिए ड्रग सबस्टेंस के निर्माण के लिए भारत बायोटेक के साथ एक लाइसेंसिंग समझौता किया है।