नई दिल्ली. नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 को भारत में लॉन्च किया गया। यह कामयाब स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी विहीकल अब नए उपकरणों की विशेषताओं से युक्त अधिक स्पोर्टी और आधुनिक है। स्थानीय स्तर पर उत्पादित दो पेट्रोल वैरिएंट में उपलब्ध नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप में मिल रही है। विक्रम पावाह, प्रेसीडेंट, बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कहा कि नई बीएमडब्ल्यू एक्स3, 59.90 लाख रुपए और 65.90 लाख रुपए की आरंभिक कीमत में एक्स-शोरूम पर दो पेट्रोल वैरिएंट्स में उपलब्ध है।
