बेंगलुरू. ऑस्ट्रेलिया स्थित कंपनी ब्लैकमोर्स ने आज भारत में अपने मल्टीविटामिंस प्रोडक्ट्स की श्रृंखला के लिए डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप की घोषणा की। इस पार्टनरशिप के रूप में ब्लैकमोर्स की प्रीमियम मल्टीविटामिंस प्रोडक्ट्स की रेंज भारत के सबसे बड़े बी2बी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उड़ान के माध्यम से भारत में स्वतंत्र फार्मेसियों के लिए उपलब्ध होगी। ब्लैकमोर्स, जो पहले से ही एशिया-पैसिफिक में 12 अन्य बाजारों में कार्यरत है, के लिए भारत एक फोकस ग्रोथ मार्केट है। यह 2025 तक 100 करोड़ उपभोक्ताओं को प्रकृति की उपचार शक्ति से रूबरू कराने की महत्वाकांक्षा लिए हुए है।
Tags blackmores announced distribution partnership blackmores hindi news
Check Also
‘दिल से काम लीजिए’ की भावना के साथ आयोजित, मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल के वर्ल्ड हार्ट डे मैराथन ने दिल की अच्छी सेहत की मुहिम को प्रोत्साहन दिया
बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में आयोजित एमसीआईएमएस मैराथन में 2,000 से अधिक प्रतिभागी …