शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 08:30:26 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एयरटेल मॉरेटोरियम का ब्याज चुकाएगी

एयरटेल मॉरेटोरियम का ब्याज चुकाएगी

मुंबई: दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने कहा कि वह स्पेक्ट्रम और समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) की टाली गई देनदारियों पर ब्याज का भुगतान करेगी और इसके बदले सरकार को इक्विटी देने की उसकी मंशा नहीं है। कंपनी ने आज स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा कि भारती एयरटेल ने दूरसंचार विभाग को सूचित किया है कि वह टाले गए स्पेक्ट्रम शुल्क और एजीआर बकाया भुगतान पर ब्याज को इक्विटी में बदलने का विकल्प नहीं चुनेगी। एयरटेल पर स्पेक्ट्रम और एजीआर मद में करीब 1 लाख करोड़ रुपये काबकाया है।

सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में दूरसंचार कंपनियों की वित्तीय सेहत को ध्यान में रखते हुए कई उपायों की घोषणा की थी। इनमें स्पेक्ट्रम और एजीआर बकाया भुगतान पर चार साल की मॉरेटोरियम भी शामिल है। इसके साथ ही कंपनियों को यह विकल्प दिया गया है कि अगर वे टाली गई अवधि में बकाया राशि पर ब्याज का भुगतान करें या फिर ब्याज की राशि को इक्विटी में बदला जा सकता है। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने चार साल के मॉरेटोरियम का लाभ उठाया है जबकि रिलायंस जियो ने इस सुविधा का लाभ नहीं लेने का निर्णय
किया।

पिछले साल नवंबर में दूसरी तिमाही के नतीजों के मद्देनजर कॉन्फ्रेंस कॉल में वोडा आइडिया के मुख्य वित्त अधिकारी अक्षय मूंदड़ा ने कहा था कि देनदारियों पर ब्याज को इक्विटी में बदलने के विकल्प का कंपनी मूल्यांकन कर रही है। कंपनी को इस बारे में निर्णय करने के लिए 12 जनवरी तक का समय दिया गया है। स्पेक्ट्रम और एजीआर देनदारियों को टालने से एयरटेल को करीब 35,000 से 40,000 करोड़ रुपये बचत करने में मदद मिलेगी। वोडाफोन आइडिया इस मद में चार साल के दौरान करीब 60,000 करोड़ रुपये की फिलहाल बचत कर सकती है। कंपनियां इस रकम का इस्तेमाल नेटवर्क विस्तार, क्षमता में सुधार और 5जी स्पेक्ट्रम की खरीद में कर सकती हैं। पिछले महीने एयरटेल ने 128.4 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम का 2014 से लेकर अब तक का पूरा 15,519 करोड़ रुपये का बकाया चुका दिया है। कंपनी ने कहा कि इससे उसे ब्याज मद में करीब 3,400 करोड़ रुपये बचाने में मदद मिलेगी। हालांकि एयरटेल पर अभी भी स्पेक्ट्रम अधिग्रहण की करीब 74,500 करोड़ रुपये की देनदारी है। एजीआर बकाये की बात करें तो कंपनी ने 18,400 करोड़ रुपये चुका दिए हैं और उस पर करीब 25,000 करोड़ रुपये का बकाया है।

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *