सोमवार, नवंबर 25 2024 | 03:41:30 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / मीडिया रिलीजः आईईएक्स पावर मार्केट अपडेट, दिसंबर 2021

मीडिया रिलीजः आईईएक्स पावर मार्केट अपडेट, दिसंबर 2021

जयपुर, बुधवार, 5 जनवरी 2022ः इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने दिसंबर’21 में 9035 एमयू क्लियर वॉल्यूम का कारोबार किया, जिसमें पारंपरिक बिजली बाजार में 7285 एमयू; ग्रीन पावर मार्केट में 365 एमयू और आरईसी मार्केट में 1385 एमयू (13.85 लाख सर्टिफिकेट) शामिल है। कुल मिलाकर, एक्सचेंज ने दिसंबर’21 में अपने सभी मार्केट सेगमेंट में सालना आधार पर 24ः वॉल्यूम ग्रोथ हासिल की। वित्तीय वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में आईईएक्स ने 27,677 वॉल्यूम के एमयू दर्ज किये और अपने सभी मार्केट सेगमेंट में 37ः सालना ग्रोथ हासिल की। नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर द्वारा प्रकाशित बिजली मांग के आंकड़ों के अनुसार, 110.34 बीयू में ऊर्जा खपत में 3.12ः की वृद्धि देखी गई, जबकि 183.39 गीगावाट की नेशनल पीक डिमांड में दिसंबर’21 के दौरान केवल 0.2ः की सालाना वृद्धि हुई।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *