नई दिल्ली. स्ट्रेट्जी एवं इकॉनॉमिक्स कंसल्टिंग फर्म एल्फा बीटा द्वारा तैयार एवं एमेजन वेब सर्विसेस (एडब्लूएस) द्वारा कमीशन की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ सालों में एडवांस्ड क्लाउड कंप्यूटिंग और डेटा स्किल्स, डिजिटल योग्यता रखने वाले मौजूदा एवं भविष्य के कर्मियों के लिए बहुत जरूरी हो जाएंगे। भारत सहित एशिया पैसिफिक के छ: देशों पर केंद्रित इस रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इस योग्यताओं की मांग 2025 तक तीन गुना हो जाएगी। यह एडब्लूएस यंग बिल्डर्स चैलेंज 2021 कार्यक्रम के मुख्य ड्राईवर्स में से एक है।
Tags AWS hindi news
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …