नई दिल्ली. यूनिसेफ इंडिया और युवाह (जेनरेशन अनलिमिटेड इंडिया) ने उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के साथ साझेदारी कर भारतीय युवाओं को 21वीं सदी के लिए आवश्यक रोजगार और जीवन कौशल को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है। यूनिसेफ के एक अध्ययन के मुताबिक, 2030 तक भारत में 50 फीसदी से अधिक युवाओं के पास रोजगार सम्बंधित आवश्यक कौशल नहीं होगा। इसी कौशल के अंतर को कम करने के लिए, यूनिसेफ इंडिया और युवाह का लक्ष्य अपने एक आकर्षक व्हाट्सएप चैटबॉट जो कि यंगवॉरियरनेक्ट पहल का हिस्सा है, के माध्यम से 20 लाख भारतीय युवाओं को बहुत महत्वपूर्ण रोजगार और जीवन कौशल प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है। यह जानकारी युवाह के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक गुप्ता ने दी।

Labhya Foundation – a YPAT initiative in India at school in dwarka in Delhi,India 28october2021 //photograph by Priyanka Parashar