नई दिल्ली. ल्युमिनस पावर टैक्नोलॉजी ने प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीजन के लिए तमिल थलाइवाज के आधिकारिक प्रायोजक के तौर पर जुडऩे की घोषणा की है। इस भागीदारी के तहत तमिल थलाइवाज के खिलाड़ी अपनी जर्सी पर ल्युमिनस ब्रैंड का लोगो प्रदर्शित करेंगे। इसके अलावा, ब्रैंड को आधिकारिक वेबसाइट तथा संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए भी प्रचार का लाभ मिलेगा और साथ ही, कबड्डी तथा इस टीम के साथ संबंध भी मजबूत होंगे। यह जानकारी रुचिका गुप्ता, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, ल्युमिनस पावर ने दी।
