दिल्ली. एम्स में और बेहतर सुविधाएं देने और लंबी वेटिंग लिस्ट को छोटा करने के लिए सरकार 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। सरकार एम्स को विश्व स्तरीय मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए ये निवेश कर रही है। सीएनबीसी आवज़ के सूत्रों के मुताबिक इसके लिए कैबिनेट से मंजूरी प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। सरकार इसे दुनिया की टॉप 5 यूनिवर्सिटी में शामिल करना चाहती है। यह रकम अत्याधुनिक तकनीक अनुसंधान के साथ ही ढांचागत बदलाव विदेशी शिक्षकों की नियुक्ति में खर्च की जायेगी। ले आउट डिजाइन कंसल्टंट जैसे शुरुआती खर्चों के लिए 550 करोड़ की रकम की आवश्यकता होगी।
Tags AIIMS would be top university hindi news for AIIMS university hindi samachar
Check Also
बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई
इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …